KHABRI LAL : धमाके से खुली वालिदपुर वासियों की नींद,खुनी मंजर देख रह गए सन्न

0
684
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय

आजमगढ : मऊ जिले में सोमवार का दिन वालिदपुर के लिए काला दिन उस समय साबित हुआ, जब नाश्ता बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान धराशाही हो गया। धमका इतना भयानक था कि पूरा मुहल्ला दहल उठा। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि दर्जन भर लोग जिदंगी और मौत से जूझ रहे है। जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। घटना के बाद जिले के साथ ही मंडल के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर राहत बचाव कार्यो का जायजा लिया। अधिकारियों ने घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिये है ।

मोहम्मदाबाद कोतवाली के वालिदपुर मुहल्ले में छोटू विश्वकर्मा के घर बच्चों को स्कूल जाने के लिए गैस चूल्हे पर नाश्ता बन रही थी। इसी दौरान सिलेंडर में गैस रिसाव होने लगा। पहले अपने स्तर से परिजनों ने आग बुझाने का प्रयास कर ही रहे थे कि तभी सिलेंडर में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयानक था कि दो मंजिला मकान पूरी तरह से जमीदोंज हो गया। वही बगल में स्थित एक मकान भी धराशाही हो गया। विस्फोट की आवाज से पूरा मोहल्ला दहल उठा। वही कई लोगों के शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मलबे से दबे लोगों का बाहर निकालना शुरू किया। सूचना के बाद मऊ और आजमगढ़ के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्यो में तेजी आयी। मौके पर आस-पास क्षेत्रों की एम्बुलेंस भी मौके पर बुलाई गयी। घायलों को मऊ और आजमगढ़ के जिला चिकित्सालयों में भर्ती कराया। जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो गयी है। जिसमें 12 लोगों की मौत मऊ में हुई है। जबकि एक की मौत आजमगढ़ जिला चिकित्सालय में हुई है। मृतकों में

घायलों की सूची

इंद्रावती देवी (45)पत्नी दूधनाथ निवासी वलीदपुर – रेफर वाराणसी, मंशा (60) पत्नी कन्हैया विश्वकर्मा निवासी वलीदपुर – रेफर वाराणसी, अर्चना (4)पुत्री बिरजु राम कन्हैया निवासी वलीदपुर, संजना (14)पुत्री छोटू, ममता (18) पुत्री छोटू विश्वकर्मा – रेफर वाराणसी, सोनम (18)पुत्री कन्हैया विश्वकर्मा – रेफर वाराणसी, सुमित्रा देवी (45)पत्नी बद्री प्रसाद, सोनी (25) पुत्री मनोज शर्मा।

मृतकाें की सूची

सुरेंद्र विश्वकर्मा पुत्र विश्वनाथ विश्वकर्मा (48), इम्तियाज अहमद पुत्र कद्दूस उम्र (22), जिशान (16), यासिर गनी (10), शिवम पुत्र राम दरस यादव (10), भिर्गुनाथ पुत्र कतवारू (35), सुनीता (32) पत्नी भिर्गुनाथ, अभिषेक (10) पुत्र तुलसी, इसराइल (30) पुत्र कुद्दूस, निधि विश्वकर्मा (11) पुत्री सुरेंद्र विश्वकर्मा। (शेष तीन मृतक अज्ञात)। हादसे में मृतकों की कुल संख्या 13 है जिसमें पांच पुरुष, तीन महिला, दो बच्‍चे और तीन लड़कियां शामिल हैं।