कानून को पठखनी दे रहे है बंदी ! खोखले से नज़रिये का खेल है सारा,पूरा कानून और जिला जेल है हमारा

0
661
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : प्रिंस यादव

आजमगढ : जिला कारागार अपराधियों के लिए जेल नहीं बल्कि मौज-मस्ती का अड्डा बन गयी है। जेल के अन्दर अपराधी खुलेआम न सिर्फ मोबाइल चला रहे है बल्कि खुलेआम नशा भी कर रहे है। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महकमे में हडकम्प मचा हुआ है। इस मामले में जिम्मेदार कुछ भी बोलने से कतरा रहे है।

आजमगढ़ जिला कारागार के अंदर का एक वीडियों वायरल हुआ है जिसमें बंदी जेल में खुलेआम बैरक से लेकर मैदान तक मोबाइल चला रहे। इसके साथ ही बंदी सिगरेट भी पी रहे है। वीडियों वायरल होने के बाद जेल प्रशासन कई सवाल खड़े हो रहे है। जेल में यह पहला मामला नहीं है बल्कि इससे कुख्यात बदमाशों ने जेल में दीवाली मनाने के बाद अपनी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इसके बाद बंदियों के दो गुटों में मोबाइल को लेकर खूनी संघर्ष भी हुआ था। जिसमें शासन ने जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर, जेलर को निलंबित कर दिया था। बावजूद इसके जेल प्रशासन नियमों को ताक पर रखकर मोटी रकम के एवज में बंदीयो को वीआईपी ट्रीटमेंट देने में कोई कोताही नहीं कर रहा है।