
भदोही : धरती के भगवान के विदाई समारोह में क्षेत्रवासियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। क्षेत्र के लोगों ने डाक्टर बी.डी चतुर्वेदी के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हे भगवान का दूसरा रूप बताया। भदोही जिले के महराजगंज में स्थित यूनानी आयुर्वेदिक अस्पताल ने तैनात डाक्टर बी.डी चतुुर्वेदी मंगलवार को सेवानिवृत हुए। सेवानिवृत के उपलक्ष्य में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से अजीत मिश्रा द्वारा माल्यार्पण कर अंग वस्त्र देकर विदाई समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होने कहा कि डॉक्टर बी.डी चतुर्वेदी बड़े ही व्यवहार कुशल व गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में आयुर्वेदिक अस्पताल महाराजगंज में रहकर सभी का सेवा किया जिससे सभी जनता खुश रहे। बतादें की डॉक्टर बी.डी चतुर्वेदी आजमगढ़,जौनपुर,वाराणसी समेत कई जिलों में करीब 39 साल सेवा दिए। इस मौके पर शिव शंकर दूबे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनील दूबे, डॉ अजय पाठक, आशीष दूबे, जरा शंकर दूबे, सतीश मिश्रा, पुनीत जायसवाल, विनोद त्रिवेदी, राजेंद्र मिश्रा, शिवपूजन त्रिपाठी, डॉ अशोक सिंह, विनोद दूबे, विद्या धर पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।