KHABRI LAL : पुलिस के दावों की बदमाशों ने खोली पोल,दिनदहाड़े किया लूट का प्रयास

0
673
Advertisement Girl in a jacket

 

रिपोर्ट : प्रिंस यादव

आज़मगढ़ : अयोध्या फैसले को लेकर एलर्ट के बाद पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए जा रहे दावों की पोल गुरूवार को बदमाशों ने जिला मुख्यालय पर ही खोल दी। दिन दहाड़े बदमाशों ने रोडवेज के पास बवाली मोड़ बंधे पर एक युवक से लूट का प्रयास किया जब वे सफल नहीं हुए तो युवक पर फायर झोंक दिया। पीड़ित ने बदमाशों की बाइक छीन ली और वहीं पास में मौजूद पुलिस कुछ नहीं कर पाई। बदमाश भागने में सफल हो गए। जबकि पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं कि वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के खुसामदपुर गांव निवासी राजेश यादव पुत्र रामराज यादव आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के मुंडा में सीएचपी का संचालन करता है। गुरूवार की अपराह्न करीब 3 बजे वह बैंक से एक लाख रूपये निकाल कर बाइक से सीएचपी जा रहा था। अभी वह रोडवेज के करीब बवाली मोड़ पर पहुंचा था कि तभी दो बदमाशों ने तमंचे से भयभीत कर रूपया छीनने का प्रयास किया। युवक ने विरोध किया तो बदमाश उससे भिड़ गए और हाथापाई शुरू हो गयी। इसी बीच एक बदमाश ने फायर कर दिया। गोली राजेश के जींस को फाड़ती हुई निकल गयी लेकिन युवक ने हिम्मत दिखाई और बदमाशों की बाइक छीन लिया। घटना स्थल से चंद मीटर की दूरी पर मौजूद पुलिस तब पहुंची जब बदमाश भाग चुके थे। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की बाइक को कब्जे में ले लिया है। जानकारी होने पर सिधारी और शहर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। बदमाशों की तलाश भी की गयी लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।