
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ जिले में बदमाशों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए मंडी सचिव के घर में घुसकर उनके भाई को चाकू की नोंक पर मुंह में कपड़ा ठूस कर रस्सिीयों से बांध कर फरार हो गये। सूचना के बाद मौके पर अपने कर्मचारियों के साथ पहुंचे मंड़ी सचिव ने भाई को मुक्त कराया। इस घटना से उनका पूरा परिवार दहशत में है। लेकिन पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया है ।
बलरामपुर जिले के रहने वाले जयप्रकाश आजमगढ़ मंडी में मंडी समिति में सचिव के पद पर तैनाती है। उनकी तैनाती करीब डेढ़ माह पहले ही आजमगढ़ में हुई है। वे नगर के रानी की सराय थाना क्षेत्र में ही किराये के मकान में रहते है। करीब एक सप्ताह पूर्व उनका चचेरा भाई भी उनके पास रहने के लिए उनके मकान में पहुंचा। आरोप है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वह सुबह कार्यालय में झंडारोहण करने के लिए घर से निकले। वे जैसे ही घर से निकले उसी दौरान तीन अज्ञात बदमाश उनके घर में मुंह बांधकर घुसे और चाकू की नोंक पर सचिव के भाई संतोष कुमार के मुंह में कपड़ भर दिया और रस्सी से बांध दिये इसी दौरान किसी के आने की आहट सुन बदमाश मौके से फरार हो गये। काफी देर बाद जब इसकी सूचना मंडी सचिव को हुई तो वे अपने कर्मचारियों के साथ घर पहुंचे जहां अपने भाई को मुक्त कराया। मंडी सचिव का कहना है कि उनको करीब यहां डेढ़ माह आये हुआ। उनकी किसी से कोई दुश्मनी कैसे हो सकती है वह इस शहर में खुद ही अनजान है।
इस मामले में मंडी सचिव ने रानी की सराय थाने में तहरीर भी दी है। पुलिस मौके पर जांच भी कर रही है। लेकिन पुलिस के आलाअधिकारी को मामले की जानकारी नहीं है और वे कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे है।