प्रोफेसर के बिछाए जाल में फसते जा रहे हैं लुटेरे ! एक बार फिर मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

0
1344
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : प्रिंस यादव

आजमगढ़ जिले के सिधारी थाने की पुलिस ने भदुली बाजार के समीप मुठभेड़ के बाद 25-25 के ईनामी दो शातिर अन्र्तजनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की इण्डिका कार, बाइक, तमंचा कारतूस आदि बरामद किया। जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो जाने में कामयाब रहे।

सिधारी थाने की पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की चेंकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली कि चार बदमाश इंडिका कार व दो बाइकों पर सवार होकर किसी घटना को अंजमा देने की नियत से निजामाबाद से शहर की तरह आ रहे है । सूचना मिलते ही पुलिस चैकन्नी हो गयी । इसी दौरान इंडिका कार व बाइक सवार को आता देख पुलिस ने रूकने का इशारा किया लेकिन कार में सवार लोगों ने पुलिस टीम पर तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया और भागने लगे। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान 25-25 हजार के इनामी बदमाश रोशन सिंह उर्फ हिमान्शु सिंह और गोपाल गुप्ता के रूप में हुई। जबकि दो बदमाश मौके स फरार हो गये। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर 07 मोटरसाइकिल, छिनैती सोने की चैन, 01 तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद किया। सिओ सिटी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश काफी शातिर किस्म के अपराधी है। इनके उपर कई जिलों कें विभिन्न थानें में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। पुलिस फरार हुए इनके साथियों की तलाश कर रही है ।