KHABRI LAL : रोजगार की चाह ने ले ली दो बेरोजगारों की जान, एक की हालत गंभीर

0
1025
Advertisement Girl in a jacket

 

रिपोर्ट : प्रिंस यादव

आजमगढ़ : दशहरे पर रोजगार की चाह ने मंगलवार की रात दो दोस्तों की जान ले ली जबकि एक युवक की हालत गंभीर है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार हुए दोनों दोस्त क्षेत्र में लगने वाले मेलों में चाट का ठेला लगाकर धन एकत्र कर बड़ा रोजगार करना चाहते थे। दोनों की मौत से परिवारों में कोहराम मचा है।

जहानागंज थाना क्षेत्र के किशुनपुर निवासी पवन कुमार व गोधौरा गांव निवासी बजरंगी चैहान अच्छे दोस्त थे। दोनों को ही बेरोजगारी खल रही थी। दशहरे के मौके पर पवन गधौरा गांव में अपने रिश्तेदार के घर आया था। बजरंगी और लक्ष्मण ने मिलकर यह तय किया कि विजय दशमी पर्व पर अलग-अलग तिथियों में क्षेत्र में लगने वाले मेलों में वे चाट की दुकान लगाएंगे। इससे जो पैसा एकत्र होगा उससे कोई व्यवसाय कर लेंगे। इसके बाद दोनों ने कुछ पैसे की व्यवस्था कर मंगलवार को जहानागंज मेले में चाट, फुल्की और अंडे की दुकान लगाई। रात में दोनों ठेला लेकर घर जा रहे थे। पीछे से आयी बोलेरो ने पवन व बजरंगी को रौदते हुए विजय को धक्का मार आगे निकल गयी। मौके पर ही पवन व बजरंगी की मौत हो गयी जबकि गंभीररूप से घायल विजय कुमार जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है।