KHABRI LAL : काल बनकर आई बस ने उड़ा दिए ऑटो के परखच्चें, 3 की मौत 10 घायल

0
586
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी

आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कैथौली के पास शुक्रवार की पूर्वांह्न अनियंत्रित बस और आटो की आमने सामने टक्कर में तीन महिलाओं की मौत हो गयी जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि आटो के पड़खच्चे उड़ गए। पुलिस ने बस को हिरासत में ले लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र के भेलऊ चंगेरी निवासी प्रेमा 35 पत्नी रामभवन के बहन रिंकी की शादी बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पलिया गांव में हुई है। बीती रात रिंकी के ससुर का निधन हो गया था। इसकी जानकारी होने पर प्रेमा व उसके खानदान के लोग शुक्रवार की पूर्वाह्न 11.30 बजे अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आटो से बिलरियागंज के पलिया गांव जा रहे थे। अभी वे जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कैथौली गांव के पास ही पहुंचे थे कि सामने से आ रही प्राइवेट बस ने आटो में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आटो के पड़खच्चे उड़ गए और वह सड़क किनारे खाई में जा गिरा। दुर्घटना में सुनीता 25 पत्नी रामनयन, बेबी 26 पत्नी रमेश व सुरसत्ती 35 पत्नी प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि माधुरी 21 पुत्री मनोज, मोनू 6 पुत्र मनोज निवासी विशुनपुरा थाना जीयनपुर, तथा मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र के भेलऊ चंगेरी गांव निवासी रीता 40 पत्नी जयसिंह, आटो चालक चंद्रिका 21 पुत्र रामकुमार, कांती 40 पत्नी महेंद्र, ऊषा देवी 35 पत्नी बेचू राम, प्रेमा देवी 35 पत्नी रामभवन, अभिषेक 13 पुत्र रामभवन, चंद्रशीला 30 पत्नी राजू, अमित 16 पुत्र हरिश्चंद घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। वहीं घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।