KHABRI LAL : बहन की हाथ पिले करने के लिए भाई ने जरायम की दुनिया में रखा कदम,शादी के दिन ही पहुंचा सलाखों के पीछे

0
623
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : प्रिंस यादव

आजमगढ़ : आर्थिक परिस्थितियों के चलते जरायम की दुनिया में कदम रखने की फिल्मी कहानी 28 जनवरी को आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में व्यवसायी से हुई लूट के मामले में सच साबित हुई। व्यवसायी के साथ हुई लूट का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। पुलिस के पूछताछ के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश दुर्गेश ठठेरा ने स्वीकार किया कि बहन की शादी के लिए रूपया इकठ्ठा करने के लिए उसने लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दुर्गेश और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर तमंचा, कारतूस और लूट के दस हजार रूपये बरामद किया है।

पुलिस की गिरफ्त में खड़े दोनों शातिर बदमाश विनोद पासी गैंग के सदस्य है। जो पिछले दिनों जिले में ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। जिसे आज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में दुर्गेश ठठेरा ने बताया कि उसे बहन की शादी करनी थी, जिसके लिए रूपये की जरूरत थी इस कारण वह विनोद पासी गैंग में शामिल हो गया। गैंग में शामिल होने के बाद वह लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगा। इसी बीच 28 जनवरी की देर शाम देवगांव कोतवाली क्षेत्र के दो व्यवसायियों से उन्होने असलहे के बल पर 58 हजार रूपये लूट कर फरार हो गये। तभी से इनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। कि आज गोसाइ की बाजार के समीप वाहन चेंकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने दो तमंचा, कारतूस और लूट का दस हजार रूपया बरामद किया। वहीं लूट में शामिल गैंग के सरगना विनोद पासी सहित दो बदमाश पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर है। एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने दावा किया है कि फरार बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।