KHABRI LAL : एनकाउंटर पर एनकाउंटर कर आज़मगढ़ के कप्तान ने बदमाशों के हौसले को किया पस्त

0
385
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय

आजमगढ़ : जिले में हुई ताबड़तोड़ वारदातों के बाद पुलिस द्वारा शुरू किये गए आपरेशन क्लीन का असर दिखने लगा है। शुक्रवार की भोर में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 25 हजार का इनामी पुलिस की गोली से घायल हो गया जबकि उसका दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। 36 घंटे में हुई दूसरी मुठभेड़ से अपराधियों में दहशत का माहौल साफ दिख रहा है। पुलिस ने घायल गो तस्कर के पास से तमंचा, कारतूस, घायल गोवंश, चापड़ आदि बरामद किया है।

प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर अखिलेश कुमार मिश्रा को शुक्रवार की भोर में सूचना मिली कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के देवली आइमा जंगल में पुराने ईट भट्ठे के पास ट्यूबवेल में गो तस्कर मौजूद हैं और वे गोवंश का वध करने की तैयारी में है। इसके बाद पुलिस ने भोर में करीब 3 बजे छापेमारी की। पुलिस की घेराबंदी देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की तो अंतरजनपदीय गो-तस्कर 25 हजार के इनामी दिलशाद पुत्र अजीज निवासी पुरा रानी थाना मुबारकपुर पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके दो साथी छोटू कुरैशी निवासी मुबारकपुर व दानिश पुत्र मजीद निवासी पुरा रानी मुबारकपुर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने दिलशाद के पास से एक अदद तमंचा, कारतूस बरामद किया। घटना स्थल पर पुलिस को एक अदद चापड़, टंगारी, लकड़ी का ठीहा, घायल गोवंश भी बरामद हुआ।
पूछताछ में दिलशाद ने बताया कि वे अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र सदरपुर गंजा गांव में अवैध स्लाटर हाउस संचाचित करते हैं। वे यहां गोवंश का मांस एकत्र कर अपने साथियों की मदद से दिल्ली व पश्चिम बंगाल सप्लाई करते हैं। करीब एक माह पहले एक ट्रक गोवंश के मांस को लादा जा रहा था उसी दौरान स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर दी। उस दौरान दोनों पक्षों में हुई फायरिंग के दौरान उसके कुछ साथी पकड़े गए। दिलशाद व उसका भाई दानिश वहां से भागने में सफल रहे थे। उस मुकदमें में हाजिर होने के लिए उनके पास पैसा नहीं था। इसलिए वह उसका भाई और छोटू कुरैशी एक गाय को पकड़ लिए और उसे काटकर बेचने वाले थे ताकि उससे जो पैसा मिले उसे वकील को देकर जमानत करा सके। आज मांस खरीदने के लिए कुछ लोग आने वाले थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि फरार दोनों तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।