
वाराणसी : लीलावती आईटीआई कॉलेज में धूम-धाम से जश्न-ए-आजादी का पर्व मनाया गया, विद्यालय के प्रांगण में 73 वें स्वतंन्त्रता दिवस के अवसर पर भव्य रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पूर्व विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन अमरजीत मिश्रा ने ध्वजारोहण कर स्वतंन्त्रता सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
तदोपरान्त विद्यालय के प्रबंधक अमित मिश्रा ने मुख्य अतिथि समेत कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यों को बुके देकर उनका स्वागत किया और अपने वक्तव्य में कहा कि हमें राष्ट्रीय पर्वों को हर्षोल्लास के साथ त्यौहारों की तरह मनाना चाहिए। बचपन में हम जिस उत्साह एवं उल्लास के साथ ऐसे राष्ट्रीय पर्वों में प्रतिभाग करते थे आज हमें छात्र-छात्राओं को उसी प्रकार ऐसे पर्वों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए जिससे बच्चे देश भक्ति एवं राष्ट्र प्रेम के प्रति जागरूक हो सके। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान और झंडा गीत ”हिन्द देश का प्यारा झंडा“ की मनमोहक प्रस्तुति की।
संस्था की प्राचार्य अर्चना मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सदैव अपनी जिम्मेदारी एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहना चाहिए देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। आप शहीदों के जीवन से सीख लेते हुए देश सेवा के प्रति समर्पित हों तभी हमारा समाज और देश समृद्ध होगा। इस अवसर पर गोरखपुर विष्णु मंदिर के महंत शशांक पाण्डेय,काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रमुख अर्चक, विद्यालय के व्यवस्थापक सुजीत मिश्रा, अभिषेक उपाध्याय,देवांश मिश्रा समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।