KHABRI LAL : यूपी पुलिस की इन 27 सेवाओं का उठाएं लाभ ! नही जाना होगा थाने : प्रोफेसर

0
884
Advertisement Girl in a jacket

 

रिपोर्ट : प्रिंस यादव

आजमगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर यूपी काॅप के संबंध में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को पुलिस के अधिकारियों ने यूपी काॅप के जरिए पुलिस से संबंधित कुल 27 जनोपयोगी सुविधाएं हासिल करने के लिए जागरूक किया ।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर यूपी काॅप के सबंध में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधत करते हुए पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि अब आम जनता को थानोें के चक्कर नहीं लगाने होंगे। घर बैठे मोबाइल पर यूपी काॅप ऐप्लीकेशन के जरिए कुल 27 जनपयोगी सुविधाओं जिनमें नौकरों का सत्यापन, चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, एम्पलाई का सत्यापन, धरना-प्रदर्शन, समारोह और फिल्म शूटिंग के लिए परमिशन भी इस एप पर मिल सकेगी। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी ने बताया कि ऐप के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए वे स्कूल कालेजों में भी छात्रों को जागरूक किया जा रहा है ।