आज़मगढ़ में गैंगवार से हड़कंप ! बदमाशों ने बदमाश का सीना किया छलनी,इलाके में दहशत

0
940
Advertisement Girl in a jacket

 

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय 

आजमगढ़ जिले में गैंगवार की आशंका से पुलिस महकमे में हडकम्प मचा हुआ है। इसी को लेकर रानी की सराय थाना क्षेत्र में आज तड़के हिस्ट्रीशीटर मुनीब यादव की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हडकम्प मच गया। आनन-फानन में एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने मौके और जिला चिकित्सालय पहुंचक घटना की जानकारी ली और दावा किया कि 24 घंटे के अदंर घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।

रानी की सराय थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हस्ट्रीशीटर अखिलेश सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस इस घटना में शामिल अपराधियों की तलाश ही कर रही थी कि अखिलेश सिंह के ही साथी और रानी की सराय थाने के टापटेन अपराधी मुनीब यादव की आज सुबह बदमाशों ने टहलते समय ताबड़तोड़ गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस महमकमें में हडकम्प मच गया। सूचना के बाद पुलिस अधीक्ष त्रिवेणी सिह घटनास्थल और जिला चिकित्सालय पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों घटनाओं में समानता है। दोनों ही अपराधी रह चुके है आशंका है कि पुरानी रंजीश में ही इनको गोली मारी गयी है। पुलिस की टीमे लगातार दबिश दे रही है । 24 घंटे के अदंर घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।