Advertisement

आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली के लक्षिरामपुर स्थित एक माडल शाप के समीप एक प्रापर्टी डीलर की कार में संदिग्ध परिस्थियों में हत्या होने से पूरे शहर में सनसनी फैल गयी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी घटना की छानबीन में जुटे है।
कन्धरापुर थाना क्षेत्र के देवखरी गांव निवासी उज्जवल सिंह प्रापर्टी डीलर का काम करते थे। आज दोपहर में लोगों ने उनकी कार में उनका शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को वाहन से निकाला। युवक को संदिग्ध परिस्थियों में गोली लगी थी। पुलिस ने वाहन से पिस्टल और मोबाइल को बरामद किया। पुलिस का कहना है कि घटना की छानबीन चल रही है। जो भी तथ्य सामने आयेगा उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी।