PicsArt से शुरू Facebook पर खत्म ! ब्लैकमेलर पहुंचा जेल

0
1316
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : प्रिंस यादव

आजमगढ़ जिले में लड़की की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कालेज के लड़को के साथ उसकी फोटो जोड़कर सोशल मीडिया में वायरल करने से परेशान एक छात्रा ने कालेज जाना बंद कर दिया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जहानागंज थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करायी की कुछ दिन पूर्व उसकी बेटी की सोशल मीडिया में एक आपत्तिजनक पोस्ट कर उसकी बटी को ब्लैकमेल किया जा रहा है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि दो युवक अमित मौर्या और अभिषेक मौर्य फेसबुक पर लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर पहले दूसरे लड़कियों से मैंसेंजर से चैटिंग किये और उसके बाद फोटो आदान प्रदान किया। जिसके बाद आरोपियों ने युवती के फोटो को स्कूल के छात्रों के आपत्तिजनक अवस्था में सोशल मीडिया में वायरल कर दिये। जिससे आहत छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।