
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
प्रयागराज : पूर्वांचल में अपने बाहुबल के बल पर लोगों में खौफ पैदा करने वाला और अपने पैतरे से पुलिस तक को चकमा देकर बच निकलने वाला माफिया आज योगी की एनकाउंटर पुलिस से डर गया है। शायद यही कारण है कि काफी समय से फरार चल रहा 25 हजार का इनामी माफिया धनंजय सिंह शुक्रवार को एमपीएमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उसके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी करने के साथ ही 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। कोर्ट ने आज इस मामले में सुनवाई करने के बाद उसे जेल भेज दिया है। माफिया धनंजय सिंह ने एक पुराने लंबित मुकदमे में जमानतदार की जमानत वापसी कराकर सरेंडर किया है। कोर्ट ने उसे फिलहाल नैनी जेल भेज दिया है।
बता दें कि राजधानी में अजीत सिंह हत्याकांड में फरार जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर कमिश्नरेट पुलिस ने इनाम घोषित किया है। बृहस्पतिवार को डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने बताया था कि पूर्व प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के मामले में पूर्व सांसद साजिश करने का मुख्य आरोपी हैं। डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन के मुताबिक, अजीत हत्याकांड में पूर्व सांसद के खिलाफ कोर्ट से गैरजमानती वारंट हासिल करने के बाद तलाश तेज कर दी। बुधवार रात को पुलिस ने लखनऊ में उनके चार ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन पूर्व सांसद नहीं मिले। पुलिस ने इन ठिकानों से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया था। पूछताछ के बाद इन्हें छोड़ दिया गया था। जिसके बाद पूर्व सांसद माफिया धनंजय सिंह ने एमपीएमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसके बाद कोर्ट ने धनंजय को नैनी जेल भेज दिया है।