Advertisement

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ : एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी ने प्रेमिका को पाने के लिए एक खौफनाक कदम उठा लिया। प्रेमिका की शादी तय होने पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर दुल्हे और प्रेमिका के भाई की हत्या करने जा रहे प्रेमी और उसके दो दोस्तों को पुलिस ने हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया।
आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली के रहने वाले अखिलेश सोनकर का सलारपुर में रहने वाली एक युवती से करीब चार सालो से प्रेम-प्रपंच चल रहा था। इसी बीच युवती की शादी कही और तय हो गयी। प्रेमिका की शादी तय होने के बाद से अखिलेश नाराज था। प्रेमिका की शादी 7 अगस्त को तय थी। पांच अगस्त को प्रेमी, प्रेमिका के घर पहुंचा और परिजनों को धमकी दी कि अगर उन दोनों की शादी नहीं हुई तो दुल्हे और प्रेमिका के भाई को जान से हाथ धोना पड़ेगा। धमकी के बाद प्रेमी मौके से फरार हो गया था। इसकी जानकारी युवती के परिजनों ने पुलिस को दी। इधर एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी अखिलेश ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर हत्या का प्लान तैयार कर प्रेमिका की शादी में खलल डालने के लिए जा रहा था कि इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नरौली तिराहे के समीप जब एक बाइक पर सवार तीनों को रोकने की कोशिश की तो उन्होने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। लेकिन पहले से चौकन्नी पुलिस ने प्रेमी अखिलेश सोनकर और दोस्त अमन चौहान व दयानन्द चौहान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद किया है।
वहीं पकड़े जाने के बाद प्रेमी के चेहरे पर सिकन नहीं था। उसने कहा कि युवती की मां उससे शादी करने के लिए कही थी लेकिन आचानक दूसरे से शादी तय कर दिये। इसके साथ ही उसने कहा कि उसके दोस्तों को यह बात पता नहीं थी वे उसके साथ फंस गये।