KHABRI LAL : खामोश ! प्रोफेसर के जाल में फसा जामतारा का नवाब,खुल गए कई राज

0
958
Advertisement Girl in a jacket

 

 

आजमगढ़: जिले में लोगों के फेसबुक एकाउंट को हैक कर पेटिएम के जरिये लाखों का फ्राड करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित 50 से अधिक लोगों का एकाउंट हैक कर उनसे पैसा जमा करने को कहा था। कुछ ने पैसा भी जमा कर दिया था। इस साइबर अपराध का शिकार होने वालों में पुलिस विभाग के 15 अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हैं। गिरोह का सरगना अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस अधीक्षक का दावा है कि प्रदेश के मथुरा जिले में इस अपराध की पाठशाला चलती है।

बता देंकि 28 जनवरी 2020 को जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव ने शहर कोतवाली में तहरीर दी थी कि उनका फेसबुक एकाउंट हैक हो गया है और हैक करने वाला व्यक्ति उनके फेसबुक से जुड़े दोस्तो से गंभीर समस्या दिखाकर पेटीएम खाता संख्या-917662051228 में पैसा जमा करने की मांग कर रहा है। उनके कई दोस्त करीब 45000 रुपये जमा भी कर दिये है। इस ममाले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी कि कुछ और मामले सामने आये। जांच में पता चला कि अन्य जनपद के करीब 50 और लोगों का फेसबुक एकाउंट हैक कर इसी तरह पेटीएम के जरिए पैसा मांगा गया है। यहीं नहीं आजमगढ़ के 15 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी इस गिरोह के शिकार हो चुके है। इसके बाद पुलिस ने गिरोह के पर्दाफाश के लिए जाल बिछाया और साइबर सेल की मदद से शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने गिरोह के सदस्य मथुरा जिला निवासी इरफान को रोडवेज के समीप एक होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि इनका एक लम्बा गिरोह है जिसमें करीब 15-20 लोग जो मथुरा के मडौरा गांव में सभी लोगों फेसबुक एकाउण्ट हैक कर मैसेंजर के द्वारा फेसबुक एकाउण्ट से जुडे लोगो को मैसेज करके गम्भीर समस्या दिखाकर उन लोगो से पेटीएम, फोन पे, गूगल पे के जरिए एकाउण्ट में पैसा जमा कराते हैं। पुलिस ने इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है ।