KHABRI LAL : आज़मगढ़ से हैरान करने वाली खबर,खुशियों के आगे फीका पड़ा मातम

0
636
Advertisement Girl in a jacket

 

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय

आजमगढ़ : अब तक आपने किसी वैवाहिक समारोह या शुभ अवसरों पर बार बालाओं के ठुमके लगते देखे होंगे लेकिन आज़मगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली कस्बे में खुशियों के आगे मातम फीका पड़ा जहां मृत महिला की तेरहवीं भोज में परिजनों ने दर्जनों बार बालाओं से डांस कराया। बार बालाओं ने देर रात तक लोगो को झुमाया इतना ही नहीं देखते ही देखते स्टेज थिएटर में तब्दील हो गया। वही अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।

नगर के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली कस्बे में करीब 110 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। महिला के तेरहवीं संस्कार का कार्यक्रम दो दिन पूर्व आयोजित था। देर शाम एक तरफ भोज शुरू हुआ तो दूसरी तरफ लगी स्टेज पर बार बालाओं ने ठुमके लगाने शुरू किए। देर रात तक दर्जनों बार बालाओं ने ठुमके लगाये। और बड़ी संख्या में लोगो ने डांस का लुत्फ उठाया और देखते ही देखते कार्यक्रम थिएटर में तब्दील हो गया। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि चंद कदमो पर ही नरौली तिराहे पर पुलिस की 24 घंटे की पिकेट रहती है और 500 किमी की दुरी पर थाना है। यही नहीं लगातार पिआरवी की टीमें गश्त पर थी लेकिन किसी को खबर नही लगी। वही अब वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस जांच की बात कह रही है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि बार बालाओं के नृत्य की जानकारी मिली है। इस मामले में जांच के आदेश दिए गए है अगर जांच में नियम विरुद्ध कुछ भी मिलेगा तो कार्यवाई की जायेगी।