
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ : धर्म विशेष के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले नेता जी को प्रोफेसर की पुलिस ने कड़ा सबक सिखाया है। लॉकडाउन के चलते जहां जिला कारागार में बंद लोगों को रिहा किया जा रहा है। वहींं नेताजी मंगलवार को सलाखों के पीछे पहुंच गए। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लागू लॉकडाउन की वजह से घरों में कैद लोगों के मनोरंजन हेतु सरकार ने टीवी सीरियल रामायण के प्रसारण की अनुमति दी है। केंद्र सरकार के इस निर्णय को लेकर कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर ग्राम निवासी एवं पूर्व छात्रनेता पप्पू कुमार यादव ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए धर्म विशेष के खिलाफ सोशल मीडिया पर विशेष टिप्पणी पोस्ट किया है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल होते ही जनपद में हंगामा खड़ा हो गया। तमाम लोगों ने इस बात की शिकायत प्रशासन से की। मामला संज्ञान में आते ही कंधरापुर थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह सोमवार की रात क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी पप्पू यादव के घर जा धमके। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। मंगलवार की सुबह पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने इस संबंध में बताया कि पूर्व छात्रनेता के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।