
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ : जिले में सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। शनिवार को एसडीएम सदर व सीओ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने कलेक्ट्रेट से लेकर नगर पालिका तिराहे तक अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान कई के टीनशेट गिराये गये तो कई दुकानदारों के सामानों को भी प्रशासन ने जब्त कर लिया। इस दौरान रईस जादों ने साहब पर दबाव बनाने का भी प्रयास किया लेकिन उनका एक भी फोन साहब के जेसीबी को रोकने के लिए नाकाफी साबित हुआ।
पिछले पांच दिनों से शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान शनिवार को भी जारी रहा। दोपहर बाद एसडीएम सदर और सीओ सिटी भारी पुलिस बल के साथ पालिका के कर्मचारी जेसीबी लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां से सड़क की पटरियों पर अवैध रूप से टीनशेड डालकर कब्जा किये दुकानदारों के टीनशेड को जेसीबी से गिराकर दिया। अवैध निर्माण को खुदवा दिया। पालिका चौराहे पर कई दुकानदार जिनके कमरे भी है बावजूद इसके वे सामान सड़क किनारे लगाये थे। उनके सामानों को जब्त कर लिया। प्रशासन के अतिक्रमण हटाने के दौरान पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। कलेक्ट्रेट से लेकर पालिका चौराहे तक दुकानदार अपने-अपने टीनशेड को खोलते नजर आये। इस दौरान एसडीएम गौरव कुमार ने बताया कि पूरे नगर को अतिक्रमण मुक्त किये जाने का अभियान जारी है। कई दिनों से अतिक्रमण किये दुकानदारों को चेतावनी दी गयी थी कि वे अवैध रूप से सड़क की पटरियों और नालियों से अपने अतिक्रमण को हटा ले। जिन लोगों ने अतिक्रमण नही हटाया था उनको पालिका के कर्मचारियों ने हटा दिया गया है। उन्होने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक की नगर को अतिक्रमण से मुक्त नहीं कर दिया जाता।