
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ : देश में सत्तर साल तक शासन करने वाली कांग्रेस बुरे फंसती दिख रही है। पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कटिया कनेक्शन को विद्युत विभाग ने काट दिया है। अब विभाग कनेक्शन से संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए पार्टी को नोटिस जारी करेगा। यदि पार्टी अभिलेख प्रस्तुत नहीं करती है तो विभाग एफआईआर दर्ज कर रिकबरी की कार्रवाई करेगा। वैसे पार्टी के नए जिलाध्यक्ष का दावा है कि उन्हें कटिया कनेक्शन के बारे में जानकारी नहीं है बस इतना जानते हैं कि कार्यालय में बिजली नहीं है।
बता दें कि कांग्रेस कभी देश का सबसे बड़ा राजनीतिक दल था। दो साल पहले यह तमगा उससे बीजेपी ने छीन लिया। वहीं पार्टी पिछले 28 साल से यूपी और छह साल से देश की सत्ता से बाहर है। अब कांग्रेस की हालत इतनी खराब है कि वह एक अदद बिजली कनेक्शन लेने में अक्षम है। कांग्रेस के लोग पिछले दो दशक से अधिक समय से नगरपालिका स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में कटिया कनेक्शन से विद्युत का उपभोग कर रहे थे। डीएम एसपी कार्यालय के बगल में स्थित इस कार्यालय में दो दशक तक बिजली की चोरी हुई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। यही नहीं अभियान के दौरान अधिकारी अगल-बगल की दुकानों में तो चेकिंग किए लेकिन कांग्रेस कार्यालय पर हाथ डालने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।
खबरी लाल ने जब इस चोरी के खेल से पर्दा उठाया गया तो विभाग जागा। अधिशासी अभियंता ने एसडीओ को मौके पर भेज केबिल कटवा दिया लेकिन कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पाए। जबकि अगर आम आदमी अगर चोरी करते पकड़ा जाता तो अब तक उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज होने के साथ हजारों का जुर्माना लग चुका होता है लेकिन यहां कार्रवाई सिर्फ केबिल काटने तक सीमित है। इस मामले में अधिशासी अभियंता अरविंद सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीओ को मौके पर भेज कर कनेक्शन कटवा दिया है। उस समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था। कार्यालय में ताला बंद था। इसलिए उन्हें कनेक्शन से संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए नोटिस भेजी जा रही है।
वहीं जब खबरी लाल ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह से बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में कोई जानकारी है। उन्हें बस इतना पता है कि कार्यालय में विद्युत कनेक्शन नहीं है। कनेक्शन लेने के बाद ही वे विद्युत का उपभोग करेंगे। अभी वे नए है। पहले क्या था इस संबंध में कुछ नहीं कह सकते हैं।