Advertisement

आजमगढ़ जिले में बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए सरेशाम एक फाइनेंस कम्पनी के एजेंट से 12 लाख 20 हजार रूपये लूट कर फरार हो गये। सूचना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
फुलपुर कस्बे के रहने वाले दयाशंकर जायसवाल एक निजी फाइंनेंस कम्पनी में एजेन्ट के पद पर कार्यरत है। वह सरायमीर कस्बे में स्थित एक्सिस और आईसीआईसी बैंक से कुल 12 लाख 20 हजार रूपया निकालकर बाइक से फूलपुर वापस लौट रहा था कि जगदीशपुर स्थित एक इंटर कालेज के पास कार सवार बदमाशों ने एजेंट की बाइक में टक्कर मार दिये और रूपये से भरा बैंग लेकर फरार हो गये। घायल एजेंट ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमें मे हडकम्प मचा गय। आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और एजेंट से पूछताछ के साथ ही बदमाशों की तलाश में जुट गये है।