KHABRI LAL : पूर्वांचल में सरगर्मी से पाँव पसार रहे भगौड़े माफिया पर इनाम घोषित,जल्द हो सकती है कोई बड़ी कार्रवाई

0
1027
Advertisement Girl in a jacket

 

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय

लखनऊ : राजधानी में पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के मामले में फरार चल रहे जौनपुर के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। कल देर शाम को जहां बाहुबली के ठिकानो पर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी तो वही आज लखनऊ पुलिस ने भगौड़े पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। धनंजय अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

पूर्व प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश तेज हो गई है। पुलिस ने बुधवार की शाम उनके चार ठिकानों पर दबिश दी लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। जिसकेबाद आज उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक विभूतिखंड चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक, कठौता चौराहे पर विगत 6 जनवरी की रात गैंगवार में मऊ मुहम्मदाबाद गोहाना के पूर्व उप ज्येष्ठ प्रमुख अजीत सिंह की हत्या हुई थी। इस मामले में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को साजिश रचने का आरोपी पाया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल किया। इसके बाद से ही वह फरार चल रहा है। पुलिस ने उसकी तलाश में आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी सहित कई जिलों में दबिश दी लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बुधवार को लखनऊ स्थित उसके चार ठिकानों गुडंबा के अपार्टमेंट, सुल्तानपुर रोड स्थित सूर्या अपार्टमेंट और गोमतीनगर के शारदा अपार्टमेंट समेत कई जगहों पर छापा मारा लेकिन पूर्व सांसद का पता नहीं लगा। वहीं इस हत्याकांड में तीन शूटरों रवि यादव, राजेश तोमर, शिवेंद्र सिंह उर्फ अंकुर की तलाश की जा रही है।