
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र में भूत-प्रेत को लेकर रिश्तेदारी में आए एक युवक को पड़ासियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
आप को बतादें अंबेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ढोलीपुर गांव निवासी महेन्द्र निषाद रिश्तेदारी में महराजगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव आया था। रिश्तेदार का पड़ोसियों से भूत-प्रेत को लेकर विवाद चल रहा था। युवक को तांत्रिक समझ कर पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताया जा रहा है। परिजनों की माने तो थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाई नहीं कि है जबकि परिजनों ने घटना के बाद ही पुलिस को घटना की जानकारी दे चुकी है।