
रिपोर्ट : सोनू सेठ /प्रिंस यादव
आजमगढ़ जिले में लूट और हत्या के बाद गठित पुलिस की टीमों ने अहिरौला थाना क्षेत्र में वाहन लुटेरों के एक गैंग का पर्दाफाश कर लूट की नौ बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया।
आजमगढ़ जिले में ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं के बाद पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित आधा दर्जन पुलिस की टीमों ने लुटेरों की गिरफ्तार के लिए ताबडतोड़ छापेमारी कर जहां दो दर्जन संदिग्धों से हिरासम में लेकर पूछताछ की । लेकिन नजीता शून्य रहा। इसी दौरान अहिरौला थाना क्षेत्र के सजनी शमसाबाद गांव के समीप वाहन चेंकिंग के दौरान दो बाइको पर सवार तीन बदमाशों ने वाहन चेंकिंग कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह से दो लुटेरों मो0 साबिर उर्फ माबिया और राहिद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद किया । पकड़े लुटेरों की निशानदेही पर पुलिस ने लूट की नौ बाइके भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार रूपये से पुरस्कृत भी किया।