Advertisement

रिपोर्ट : सोनू सेठ
आजमगढ़ : महंगाई, भ्रष्ट्राचार, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दो को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नेताओं ने नगर के रिक्शा स्टैड पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान नेताओं ने प्रदेश की योगी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया ।
प्रदेश सरकार के खिलाफ नगर के रिक्शा स्टैंड परिसर में धरना-प्रदर्शन कर रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार में आज बेरोजगारी, बिजली बिल, पेट्रोल और डीजल व कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। सरकार कोई विकास का कार्य नहीं कर रही बल्कि तमाम तरिके से कर लगाकर गरीब, किसान, मजदूरों का शोषण कर रही है। आज लोग बिजली, पेट्रोल-डीजल और नये वाहन मोटर एक्ट से परेशान है। लेकिन सरकार उनकी परेशानियों सुनना नहीं चाह रही।