
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ जिले में भी बंटी और बबली का गिरोह सक्रिय है। पुलिस आज ऐसे ही एक गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना पचास हजार रूपये इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया। पुलिस का दावा है कि ये गिरोह दूसरे राज्यों में भी कई लूट की वादातों को अंजाम दे चुका है।
सिधारी और कोतवाली पुलिस क्षेत्र में मौजूद थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कई लूट की घटनाओं में वांछित पचास हजार का इनामी बदमाश नगर क्षेत्र में जा रहा है। सूचना के बाद दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस ने संयुक्त रूप से नगर के पहलवान तिराहे के समीप स्थित पेट्रोल पम्प से पचास हजार के इनामी शातिर बदमाश धर्मेन्द्र उर्फ उदयी यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद कियां। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार इनामी बदमाश अपने गैंग में लड़कियों रखता था। ये वाहन से पहले रेकी करते थे और कही पर भी पुलिस की चेकिंग होने पर ये लड़की को बीमार बताकर वहां से निकल जाते थे। इस गैंग लोगों ने केवल आजमगढ़ ही नहीं बल्कि बम्बई और हैदराबाद में कई बड़े घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है।