एक-एक सवाल का जवाब फ़िल्मी अंदाज में दे रही प्रोफेसर की टीम ! मुम्बई से गिरफ्तार हुआ आजमगढ़ का विलेन साकिर

0
1452
Advertisement Girl in a jacket

 

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय 

आजमगढ़ जिले में ताबड़तोड़ लूट की वारदात के बाद पुलिस पर उठ रहे सवालों के बीच पुलिस ने एक के बाद एक लूट की घटनाओं का खुलासा करने में जुटी है। इसी क्रम में फूलपुर 13 दिन पूर्व एजेंट से हुई 12 लाख की लूट के मामले में एक और इनामी लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट का दो लाख और घटना में प्रयुक्त मारूती कार को मुंबई से बरामद कर लिया। जबकि घटना में शामिल अभी भी चार आरोपी फरार है।

29 जुलाई को फूलपुर कस्बे के रहने वाले वेस्टर्न यूनियन मनी के एजेंट उमाशंकर जायसवाल की बाइक में कार से टक्कर मारकर बैग में रखा 12 लाख 20 हजार रूपये बदमाशों ने लूट लिया था। इस मामले में पुलिस ने पिछले रविवार को घटना में शामिल दो लुटेरो को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लूट का साढ़े लाख रूपये और असलहा आदि बरामद किया था। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने मुम्बई से 25 हजार के इनामी लुटेरा साकिर को गिरफ्तार कर लूट का दो लाख दो हजार रूपया और घटना में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया। जबकि चार आरोपी अब भी फरार है। वही अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट में शामिल तीन लुटेरे को गिरफ्तार कर करीब साढ़े लाख रूपये बरामद कर लिये है। फरार लुटेरों की तलाश जारी है। इसके साथ ही उन्होने दावा किया कि एजेन्ट से लूटे गयी 12 लाख रूपये की रकम भी बरामद की जायेगी।