प्रोफेसर के मातहतों ने यमराज से छीनी दो मासूमों की जिन्दगी ! पुलिस की इस वीरता को क्षेत्रवासियों ने सराहा

0
903
Advertisement Girl in a jacket

आजमगढ़ : तहबरपुर थाना क्षेत्र के बैरनपुर गांव में तालाब में डूब रहे दो किशोर को प्रोफेसर के मातहतों ने मौके पर पहुंच कर उन्हें सुरक्षित बचा लिया। मातहतों की इस बहादुरी की चर्चा पूरे दिन क्षेत्र में लोग करते रहे।

तहबरपुर थाना के पीआरवी 1054 के कमांडर विनेश कुमार, सब कमांडर रविद्र जैसवार, पायलट अर्जुन यादव को बैरनपुर गांव स्थित पूर्व प्राथमिक विद्यालय के पास वाहन के साथ खड़े थे। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ ही दूरी पर तालाब के पास गांव के युवक व बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इस बीच गेंद तालाब में चली गयी। गेंद को निकालने के लिए गांव निवासी 15 वर्षीय दिव्यांश राय पुत्र शेषनाथ तालाब में उतरा तो वह डूबने लगा। उसे बचाने के लिए गांव का ही किशोर 16 वर्षीय उज्जवल राय पुत्र सुशील भी तालाब में कूद गया। दोनों किशोरों को तालाब में डूबते देख साइकिल से जा रहा व्यक्ति शोर मचाने लगा। शोर सुनकर यूपी 100 के पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। यूपी 100 के एक आरक्षी ने कूदकर तालाब में डूब रहे दोनों किशोर को बचा लिया और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल दिया। इस बीच गांव के लोग भी आ गए। गांव के लोगों के साथ ही उक्त दोनों किशोर के परिजनों ने भी पुलिस के इस साहस की सराहना करते हुए उनका आभार प्रकट किया।