
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ : बच्चा चोरी की उड़ रही अफवाहो और हो रही मारपीट के बीच अब प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। ऐसे दो मामलों में झूठी अफवाह उड़ा कर कर मारपीट करने वाले सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से लोगों से अपिल किया है कि इस तरह की किसी भी अफवाह को ध्यान देने की जरूरत नहीं है। बल्कि अगर कोई विक्षिप्त दिखाई देता है तो उसे तत्काल पुलिस या उच्च अधिकारीयों को सूचना दे।
आजमगढ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र से चार और अतरौलिया से तीन आरोपियों को बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने और मारपीट में पुलिस ने गिरफ्तार किया। सरायमीर थाने की पुलिस ने अब्दुल्ला, गुड्डू, सुहैल अहमद और इनामुल्ला निवासीगण कुरियांवा को गिरफ्तार किया। वही अतरौलिया थाने की पुलिस ने अतुल कुमार उर्फ छोटू, इन्द्रेश कुमार और विनोद कुमार निवासीगण टडंवा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बच्चा चोरी की अफवाह को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर शेयर करने वाले और ग्रुप ऐडमिन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ लाइक, कमेंट करने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जायेगी।
वही बच्चा चोरी की फैल रही अफवाहों पर रोक-थाम के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जनपदवासियों से अपिल किया कि इस तरह की किसी भी अफवाहों से बचने का प्रयास करे। साथ ही समस्त सरकारी कर्मचारियों और ग्राम प्रधानों को भी गांव में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिये है।