KHABRI LAL : प्रोफेसर ने बचा ली पुलिस की इज्जत,25 हजार के इनामी लुटेरे को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

0
989
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव के समीप निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पास देर शाम करीब 6 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गये। वही बदमाशों की गोली से एक सिपाही प्रमोद यादव घायल हो गया। घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है ।

 

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव के समीप निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास एसटीएफ लखनऊ और मुबारकपुर थाने की पुलिस वाहनों की चेंकिंग चल रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोगों को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वे पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी जबावी कार्रवाई शुरू की। जिसके बाद बदमाश बाइक छोड़कर भागने लगे। इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश सौरव मालवीय निवासी एटलस पोखरा घायल हो गया। जबकि बदमाशों की गोली से सिपाही प्रमोद यादव जख्मी हो गया। जबकि दो बदमाश फरार हो जाने में कामयाब रहे । पुलिस ने मौके से बाइक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है। एसपी सिटी पंकज पांडेय ने बताया कि मुबारकपुर में दो दिन पूर्व जनसेवा केन्द्र संचालक से तमंचे की नोंक पर दिनदहाड़े लूट हुई थी। इसी लूट में बदमाश सौरव मालवीय वांछित था, जो आज मुठभेड़ में घायल हुआ है। वही पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है। बदमाश के पास से बरामद बाइक भी लूट में इस्तेमाल की थी। इसके उपर दर्जनों मुकदमें पंजीकृत है। फरार बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।