
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ : योगी राज में जिनके उपर 23 करोड़ जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है वे आज खुद की भी सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं। बिहार प्रांत के मोतिहारी की एक गैंग ने खुद को पुलिस मुख्यालय का एएसपी बताकर महोबा और हासरथ समेत कई जिलों की पुलिस को पहले ठगी का शिकार बनाया फिर आजमगढ़ पुलिस को ठगने के लिए जाल फैला दिया। समय रहते जिले की पुलिस चेती और न केवल फ्राड का शिकार होने से बच गयी बल्कि बिहार जाकर एक ठग को गिरफ्तार कर लिया। माना जा रहा है कि इससे पुलिस की साख बच गयी नही तो इस मामले के खुलने के बाद चौतरफा किरकिरी हो रही थी।
बतादें कि बिहार के मोतीहारी जिले के ठगों की एक गैंग इस समय यूपी में सक्रिय है। इस गैंग के लोग गुगल के जरिये जिलों के डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल का नंबर हासिल कर लेते हैं और फिर उसपर फोन कर खुद को पुलिस मुख्यालय का एएसपी बताते हुए फोन कर मैसेज छोड़ते हैं कि इंस्पेक्टर से कहो कि दिये गये नंबर पर फोन करे। जब इंस्पेक्टर फोन करता था तो उक्त लोग उसे किसी न किसी बहाने से झांसा देकर हजारो रूपये अपने खाते में जमा करा लेते थे। पूर्व में उक्त ठगों ने महोबा में इस तरह की घटना को अंजाम दिया था। बात खुलने के बाद वहां मुकदमा भी दर्ज कराया गया। हाल में ऐसा ही खेल ठगो ने हासरथ में किया। लगातार मिल रही सफलता से ठगों का हौसला बुलंद था। पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह के मुताबिक 18 नवंबर को ठगों ने ऐसा ही फोन आजमगढ़ डीसीआर को किया। इसके बाद डीसीआर से थाना के प्रधान लेखक को सूचित किया गया कि डीजीपी कार्यालय से सूचना आयी है प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर मो. नम्बर 7870840292 पर बात करें। जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र ने सीयूजी नंबर में नेटवर्क न होने पर अपने नम्बर प्राइवेट नम्बर से उक्त नंबर पर फोन किया गया ट्रू-कालर में एएसपी मनोज कुमार लिखकर आया तथा उनके द्वारा बताया गया कि डीजीपी सर के भाई के पत्नी का सोना चोरी हो गया है। जिसमें से कुछ सोना बरामद करके एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हूं तथा कुछ सोना आपके सठियाव बाजार में एक अभियुक्त के पास है। आप सठियाव आ जाइये। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सठियाव जाने के लिए तैयार हुए तब तक पुनः उसी मोबाइल नम्बर से दोबारा फोन आया कि सोना किसी दुकानदार के यहां है जिसे खरीदना है। इस पर प्रभारी निरीक्षक व कांसटेबल प्रमोद यादव को प्राइवेट कपड़े में सठियाव भेजा। तभी उस व्यक्ति द्वारा बताया गया कि आप 30 हजार रूपये पेटीएम या बैंक द्वारा मेरे एसबीआई खाता संख्या-3134138067 में ट्रान्सफर कर दीजिये। यह बात प्रभारी निरीक्षक को संदिग्ध लगी और मोबाइल नम्बर की जांच किया गया तो पता चला कि नम्बर बिहार प्रदेश के मोतिहारी जिले के किसी फर्जी पते का है। पुलिस को जब यकीन हो गया कि उसके साथ फ्राड की कोशिश हुई है तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू की। विवेचना के दौरान सामने आया कि अभियुक्त द्वारा जनपद महोबा में 17 नवंबर .2019 को चोरी में 2 किलो 300 ग्राम सोना व 15 लाख रूपये चोरी हुये है जिसमें एक चोर बजरिया क्षेत्र के यशोदानगर मुहल्ले का है उपरोक्त जैसी बातो को कहते हुए एसबीआई बैक के खाते में 30 हजार रूपये जमा करा लिया था। आरोपी के खिलाफ वहां मुकदमा भी पंजीकृत है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो. त्रिवेणी सिंह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर व साइबर सेल की एक टीम बिहार के मोतिहारी गयी और वहां से आरोपी राज कपूर प्रसाद पुत्र सुरेश प्रसाद कुशवाहा निवासी रघुनाथपुर थाना छोड़ोदानों से गिरफ्तार कर शुक्रवार को आजमगढ़ लेकर पहुंची। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।