KHABRI LAL : प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया निरिक्षण,अप्रैल माह से आवागमन शुरू होने का किया दावा

0
562
Advertisement Girl in a jacket

 

रिपोर्ट : सोनू सेठ

आजमगढ़ : प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निरीक्षण के लिए प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी शनिवार को आजमगढ़ जिले के किशुनदासपुर स्थित यूपीडा के कार्यालय पर पहुंचे। वे यहां पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कहा कि सरकार की पूरी कोशिश हैं कि अप्रैल तक मेन एक्सप्रेस-वे को शुरू कर दिया जाय। इसके साथ ही उन्होने पुलिस अधीकारियों को निर्देश दिया कि वे एक्सप्रेस-वेके किनारे पुलिस चैकियों और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए स्थानों का चयन कर ले।

शनिवार को आजमगढ़ जिले के किशनदासपुर में पहुंचे एसीएस अवनीश अवस्थी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद वे यूपीडा के कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किये। बैठक के बाद उन्होने बताया कि सरकार की पूरी कोशिश है कि मेन एक्सप्रेस-वे अप्रैल तक शुरू हो जाय। उन्होने आजमगढ़ जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण में जितनी मिट्टी चाहिए थी प्रशासन ने उसे उपलब्ध करा दिया है। अब कार्यदायी संस्था तेजी के साथ काम कर रही है। उन्होने कहा कि 12 स्लैब यूपीडा को डालने है जिमसें से चार स्लैब ढाली जा चुकी है। कोशिश है जल्द से जल्द शेष आठ स्लैब भी ढालने का काम पूरा हो जाय। इसके लिए बेहतर सीमेंट का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है। फ्लायस के लिए एनटीपीसी बेहतर सहयोग दे रही है जिससे गैप को भरने का काम तेजी के साथ चल रहा है। उन्होने कहा कि एक्सप्रेस-वे कार्य काफी कठीन है लेकिन हमारे अधिकारी और कर्मचारी दिन रात एक कर काम कर रहे है।
उन्होने कहा कि एक्सप्रेस-वे शुरू होने के साथ ही इसके किनारे-किनारे जहां भी पुलिस चौकी, पीआरवी वाहनो को खड़े होने के लिए स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश डीआईजी और एसपी को दिये गये है । जिससे कि एक्सप्रेस-वे शुरू होने पर कोई समस्या न आये।