
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ : एनआरसी और सीएए के विरोध में मऊ जिले में हिंसक प्रदर्शन के बाद आजमगढ़ में पुलिस पर हुए पथराव और हिंसा पर उतारू प्रदर्शन पर खबरी लाल बड़ा खुलासा कर रहा है। जहां मऊ जिले में चूड़िया भेज हिंसा के लिए उकसाया गया था, वही आजमगढ़ में फेसबुक मैंसेंजर, वाटसअप कालिंग के जरिए भीड़ इकठठा कर हिंसा फैलाने की तैयारी की गयी थी। साइबर सेल की सक्रियता की वजह से उपद्रवी हिंसा तो नहीं फैला सके लेकिन जब तक इस बात का खुलासा होता तब-तक प्रदर्शन बवाल में तब्दिल हो चुका था। जिसे काफी मशक्कत के बाद शांत कराया गया। फिलहाल इंटरनेट सेवा को पुलिस ने दो दिनों के लिए बंद करा दिया है।
मऊ जिले में सोमवार को एनआरसी और सीएए के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुआ। इसकी आंच मंगलवार को मुबारकपुर कस्बे में देखने को मिली। जहां प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शांत कराया। वही साइबर सेल ने आज खुलासा किया कि मुबारकपुर में भीड़ को इकठठा करने, और हिंसक प्रदर्शन को उकसाने के लिए फेसबुक मैसंेजर और वाटसअप का इस्तेमाल किया गया था। साइबर सेल के खुलासे के बाद पूरे जिले में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवाये बंद रहेगी। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मुबारकपुर में हिंसा पर उतारू 11 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य 29 उपद्रवियों को चिन्हित कर उनकी भी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर भारी संख्या में पुलिस बल और संवेदनशील स्थानों पर आरएएफ की तैनाती कर दी गयी है। उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।