
रिपोर्ट : हमीदुल्ला शेख
आजमगढ़ : अपने मां-बाप का घर छोड़कर शादी के बाद एक लड़की अपने ससुराल में कदम रखती हैं। कहां जाता है कि शादी के बाद ससुराल ही उसका घर होता है। लेकिन आजमगढ़ से जो तस्वीर सामने आयी है वह हैरान करने वाली है, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर दहेज लोभी पति ने अपनी ही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। यही नहीं हत्या के बाद पति ने अपने सुसर को फोन कर कहा तुम्हारी बेटी का काम हो गया। जिसके बाद मृतका के मायके में कोहराम मच गया। फिलहाल मौके पर पहुची पुलिस ने पति सहित तीन को हिरासत में ले लिया है ।
देवगांव कोतवली क्षेत्र के लोधीपुर गांव निवासी प्रज्ञा सिंह की शादी 16 अप्रैल 2017 को कैथीशंकरपुर गांव के रहने वाले दीपक सिंह के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के साथ बड़े धूम-धाम के साथ सम्पन हुआ। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग व्यापाार और नौकरी के नाम रूपये की मांग करने लगे। मायके पक्ष ने लगातार ससुराल पक्ष के लोगों को अपनी सामर्थ के अनुसार रूपये दिये। लेकिन एक दो दिन पूर्व ससुराल पक्ष ने पुनः रूपये की मांग की। जिसका विरोध प्रज्ञा ने की। मामला इतना बढ़ गया कि रूपये की मांग पूरी न होने पर पति दीपक ने आज रात को पत्नी प्रज्ञा की गोली मारकर हत्या कर दी, हत्या के बाद पति ने अपने ससुर को फोन कर घटना की जानकारी दी। और कहा कि तुम्हारी बेटी का काम कर दिया है । जिसके बाद मायके पक्ष में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतका के दो बच्चे भी है, जिनके सर से मां-बाप का साया छिन गया है।
वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे पति, सास, ससुर को गिरफ्तार कर लिया है । मौके पर पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे। उन्होने बताया कि घटना में शामिल पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाही चल रही है।