KHABRI LAL : छुट्टी लेकर घर आया था PAC का जवान,पट्टीदारों ने भेज दिया समशान

0
1175
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : प्रिंस यादव

आजमगढ़ : तरवां थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में भूमि विवाद में पट्टीदारों ने पीएसी जवान की गोली मार कर हत्या कर दी। वहीं विपक्षियों के हमले में सीआपीएफ जवान, जेल वार्डेन सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कप्तान सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक चौथी वाहिनी पीएसी डोमनगंज प्रयागराज में तैनात था। इस समय छुट्टी लेकर घर आया था।

तरवां थाना क्षेत्र के कानूनगो गांव निवासी जेल वार्डेन पद पर देवरिया में तैनात मुन्ना पांडेय और मृत्युन्जय पांडेय के घर के बीच खाली भूमि है। जिसका दोनों में विवाद चल रहा है। बताते हैं कि मुन्ना पांडये शुक्रवार की सुबह घर के पास खाली भूमि पर मिट्टी पाट रहा था। उसी दौरान मौके पर पहुंचे मृत्युन्जय पक्ष के लोगों ने भूमि को विवादित बताते हुए विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई जो मारपीट में बदल गयी।
इसी दौरान विपक्षियों ने फायर कर दिया और गोली मुन्ना पांडेय के 21 वर्षीय पुत्र छोटू पांडेय उर्फ चंद्रमणि पांडेय को लग लग गयी। जब तक उसे लोग अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गयी। वहीं इस दौरन हुई मारपीट में मुन्ना पांडये 55 पुत्र विभूति पांडेय, इंद्रसेन पांडेय 23 पुत्र मुन्ना पांडेय व मंदिर पांडेय 45 पुत्र विभुति पांडेय घायल हो गए। पीएसी जवान की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एसपी प्रो. त्रिवेणी व अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पांडेय व तरवां थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
वहीं दूसरी तरफ घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों केा जिला अस्पताल भेजा गया जहां उनका उपचार चल रहा है। घायल मुन्ना पांडये जेल वार्डेन पद पर देवरिया में तैनात है। जबकि सीआरपीएफ जवान मंदिर पांडेय जम्मू कश्मीर में तैनात है। सभी इस समय छुट्टी पर घर आये थे। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने संजय पांडेय पुत्र रामनवल पांडेय, मृत्युन्जय पांडेय पुत्र अनिरूद्ध पांडेय, पंकज पांडेय पुत्र अनिरूद्ध पांडेय के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर संजय पांडये को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।