एक के बाद एक लूटेरों को हवालात की हवा खिला रहे प्रोफेसर ! खुली हवा में सांस लेना हुआ दूभर

0
449
Advertisement Girl in a jacket

 

रिपोर्ट : प्रिंस यादव

आजमगढ जिले के अहिरौला थाने की पुलिस ने लुटेरे के एक नये गैंग का खुलासा कर तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस ने दावा किया कि इनके पकड़े जाने से क्षेत्र में लूट की घटनाओं में कमी आयेगी।

अहिरौला थाने की पुलिस पिछले कुछ दिनों से रात के समय राहगीरों से लूट और बैंक से रूपय निकालकर जा रहे लोगों के साथ हो रही छिनौती की घटनाओं से परेशान थी। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर का जाल बिछाया। इसी दौरान आज तड़के पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि दो बाइको के साथ चार लुटेरे लेदौरा स्थित पराग डेयरी के समीप किसी बड़ी वारदात की फिराक में लगे हुए है। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची तो चारों भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने तीन को पकड़ लिया जबकि चैथा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इनके कब्जे से 2 तमंचा, कारतूस और चोरी की चार बाइके और आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों में श्रीजेश राम, शशि कुमार और मनीष कुमार निवासीगण अहिरौला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये सभी चोरी के वाहनों से रात के अंधेरे में राहगीरो और दिन में बैंक से रूपया निकाल कर जा रहे किसानों को लूटते थे। इस गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।