
रिपोर्ट : सोनू सेठ
आजमगढ़ पुलिस ने तीन अर्न्तजनपदीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कार्ड रिडर व राइटर डिवाइस, एटीएम कार्ड, ब्लैक एटीएम, मोबाइल, कार, लैपटाप आदि सामान बरामद कियां । पुलिस अधीक्षक ने दावा किया गिरफ्तार तीनों आरोपी काफी शातिर किस्म के साइबर अपराधी है जो लोगों की गाढ़ी कमाई को उनके बैंक खाते से उड़ा देते थे।
आजमगढ़ जिले में बढ़ते साइबर अपराध से निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक की खास टीम इस समय लगातार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी है। पिछले दो सप्ताह में ताबड़तोड़ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस ने आज तीन अर्न्तराज्यीय साइबर अपराधियों संदीप यादव,, शैलेन्द्र मौर्या, रामसिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से लैपटाप,क्लोनिंग रिडर कार्ड, राइटर डिवाइस, पांच एटीएम कार्ड, दो ब्लैक एटीएम कार्ड, सीडी साफटवेयर, पांच मोबाइल फोन बरामद किया। गिरफ्तार साइबर अपराधी तीन तरह से लोगों के रूपयों उड़ा थे। एटीएम कार्ड की क्लोनिंग, ऑनलाइन शापिंग और हैंकिंग के जरिऐ लोगों के रूपये को उनके खाते से उड़ा देते थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक पूछताछ में यह बात सामने आयी है ये सभी आनलाइन कम्पनियों से बेहद सस्ते दामों में ब्लैक एटीएम, कार्ड रिडर मगाते थे और लोगों के एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार करते थे। इसके साथ ही लोगों के एटीएम कार्ड के नम्बर, एक्सपाईरी डेट, और सीवीवी नम्बर के माध्यम से आनलाइन खरिदारी करते थे। पकड़े आरोपियों में एक आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। ये सभी मुम्बई में झारखंड के रहने वाले एक व्यक्ति से बाकायदा ट्रेनिंग भी ले चुके है। पुलिस सभी की तलाश में जुटी है।