
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ जिले में एक बार फिर रिश्ते का कत्ल हुआ है। भूमि के रूपये के बटवारे को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दिया। चाकू लगने के बाद घंटों तक युवक मौके पर पड़ा तड़पता रहा लेकिन किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। अधिक रक्तश्राव के कारण उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी भाई की तलाश में जुट गयी है।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बरोही फतेहपुर गांव निवासी अविनाश सिंह ने हाल में भूमि का किसी को बैनामा किया था। भूमि बिकने के बाद से ही अविनाश और उसके छोटे भाई अंकित सिंह में रूपये के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों ही भाई रूपया अपने खाते में मंगाने की जिद पर अड़े थे। इसी बात को लेकर शुक्रवार की रात करीब 8 बजे दोनों भाइयों में विवाद हो गया। बात बढ़ी तो छोटे भाई अंकित ने बड़े भाई अविनाश पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दियां। घटना के बाद छोटा भाई और उसकी पत्नी मौके से फरार हो गयी। काफी देर बाद ग्रामीणों की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया और आरोपी भाई की तलाश में जुट गयी है।