KHABRI LAL !! ना कानून का डर ‘ना सजा का भय !! खबरीलाल पे आज़मगढ़ के फर्जी अधिकारियों की विचित्र लीला

0
976
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय

आजमगढ जिले में फर्जी आरटीओ और खनन अधिकारी बनकर ट्रक चालको से अवैध वसूली करने और उनके साथ मारपीट करने वाले तीन युवकों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस गैंग का मास्टर मांइड फरार हो जाने में कामयाब रहा। पुलिस ने इनके पास से बाइक, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किया है।

पुलिस की गिरफ्त में आये ये तीनों काफी शातिर किस्म के व्यक्ति है। ये आये दिन पूरे जिले में किसी भी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े होकर कभी आरटीओ और कभी खनन अधिकारी बनकर वाहन और ट्रक चालको से अवैध वसूली करते थे। रूपया न देने पर ये ट्रक चालको से मारपीट की घटनाओं को भी अंजाम देते थे। इसकी सूचना जब अधिकारियों को मिली तो उनके होश उड़ गये। जिसके बाद खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमें कई दिनों इस गैंग की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नगर के बवाली मोड़ चैराहे से खनन अधिकारी बनकर ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि इस गैंग का मास्टर माइंड फरार हो गया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक बाइक, 6 हजार नकदी और दो मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस गैंग के फरार मास्टर माइंड की तलाश में जुटी है।

1. मु0अ0सं0 – 330/19 धारा – 419,420,441,170,323,506,379,411 IPC

गिरफ्तार अभियुक्त

1. संदीप यादव पुत्र राम अवध यादव सा0 शेखपुरा थाना कोतवाली, आजमगढ़
2. सुमित कुमार चौबे पुत्र अशोक कुमार चौबे सा0 बद्दोपुर थाना कोतवाली, आजमगढ़
3. उमाकान्त यादव पुत्र विजय यादव सा0 शेखपुरा थाना कोतवाली, आजमगढ़

बरामदगी
1. एक अदद मोटर साइकिल UP 50BD 6522
2. 6000/- रूपया
3. 02 अदद मोबाइल फोन