
रिपोर्ट : प्रिंस यादव
आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के खेवसीरपुर गांव में नाली के मामूली विवाद में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी एक ही परिवार के पिता-पुत्र और बेटी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लाठीयां, एक लकड़ी की पाटी और बंदूक और कारतूस बरामद किया है।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के खेवसीरपुर गांव में हरिकेश यादव के घर की महिलाएं नाली की सफाई कर रही थी इसी दौरान दूसरे पक्ष के मुकुधारी यादव और उनके परिजनों ने एसबीबीएल बंदूक के बल हरिकेश यादव के परिजनों पर लाठी-डंडे और पाटी मारपीट करने लगे। इस मारपीट में कौशल्या, धीरज, माया और हरिकेश घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान कौशल्या की मौत हो गयी जबकि धीरज यादव की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। इस मामले में पीडित परिजनों ने थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद मुकुटधारी, उनके पुत्र अशोक यादव व पुत्री सीमा उर्फ रीमा यादव को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त लाठी, लकड़ी पाटी, एसबीबीएल बंदूक और 2 जिन्दा कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया। जबकि अन्य लोगों की पुलिस सरगर्मी के साथ तलाश करने में जुटी है।