
रिपोर्ट : प्रिंस यादव
आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के खंजहां बाजार में एक सप्ताह पूर्व हुई पुलिस मुठभेड़ में घायल ईनामी बदमाश सुनील पासी की जिला कारागार में मौत हो गयी। घटना की सूचना के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर परिजन और सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
बीतें 27 अगस्त की देर रात फुलपुर थाना क्षेत्र के खंजहां बाजार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में परशुराम यादव और सुनील पासी सहित दो सिपाही भी जख्मी हो गये। जिला कारागार में सुनील पासी का उपचार चल रहा था जहां देर रात करीब एक बजे उसकी तबियत खराब हो जाने पर जेल प्रशासन उसे जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया जहाँ उसकी मौत हो गयी। वही परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी मौत जेल में हो गयी थी। वही पलिस का कहना है की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत किन परिस्थितियों में हुई है जाँच की जा रही है।