आधी रात बदमाशों ने लुटा पुलिस का चैनों-सुकून ! ना दर्द हो सके बंया ना जख्म दिखा सके

0
1568
Advertisement Girl in a jacket

रिपोर्ट : हमीदुल्ला
आजमगढ़ जिले में लूट की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। देवगांव कोतवाली और बरदह थाना क्षेत्र में स्थित अग्रेजी शराब की दुकान पर आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोलकर असलहे के बल पर करीब एक लाख रूपये लूट लिये और विरोध करने पर सैल्समैन को मारपीट कर घायल कर दिये। दो स्थानों पर शराब की दुकानों पर हुई लूट की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत व्यप्त है।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीपुर तिराहे के समीप स्थित नरेन्द्र सिंह की अंग्रेजी शराब की दुकान पर देर रात करीब 12 बजे आधा दर्जन की संख्या में बदमाशों ने धावा बोल दुकान खुलवाने की कोशिश की जब सैल्समैन ने दुकान नही खोली तो शटर को तोड़ दिया और असलहे दम पर करीब 70 हजार रूपये नकदी और करीब 20 हजार रूपये की शराब की बोतल लूट कर फरार हो गये। विरोध करने पर बदमाशों ने सेल्समैन को मारपीट कर घायल कर दिया। वही बरदह थाना क्षेत्र में भी भीरा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर बदमाशों ने देर रात लूट करीब 24 हजार रूपये कैश और शराब की बोतले लूट ली है।
बतातें चलें कि पिछले एक सप्ताह से लूट की वारदातो से पूरे जिले में दहशत है। अब  लुटरों ने एक ही रात दो शराब की दूकानों पर दावा बोल कर जिस तरिके से लूट-पाट की घटनओं को अंजाम दिया है। उससे शराब की दुकानदारों में भय व्यप्त हो गया है। वही इस मामले में एसपी ने कहा की लूट की घटनाओं के खुलासे के लिए टीम लगाई गयी है जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा।