The Khabrilal News India Desk: सिंहपुर थाना क्षेत्र से एक बार फिर रिश्तों को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना सामने आई। यहां पर अपनी ही नाबालिग नातिन को 60 साल के बुजुर्ग को अपनी हवस का शिकार बना लिया। फिलहाल प्रकरण के संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। बीते रविवार को आरोपी ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया जब पीडि़त नाबालिग टीवी देखने के लिए बाबा के घर गई थी। पीडि़ता मानसिक रुप से बीमार भी बताई जा रही है।

टीवी देखने के दौरान आरोपी ने बनाया था हवस का शिकार
पुलिस ने बताया कि रविवार को मानसिक रूप से बीमार एक नाबालिग की चाची ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बाबा ने दुष्कर्म किया है। चाची ने थाना सिंहपुर में शिकायत दर्ज कराई कि 29 दिसंबर को सुबह 10 बजे नाबालिग भतीजी अचानक गायब हो गई थी। कुछ देर बाद घर लौटने पर पूछताछ में लडक़ी ने बताया कि वह रिश्ते के बाबा रामविश्वास चौधरी के घर टीवी देखने गई थी। रामविश्वास ने दरवाजा बंद कर उसके साथ गलत कृत्य किया। पीडि़ता ने यह भी बताया कि पहले दिन भी रामविश्वास ने उसे परेशान किया था। मानसिक रूप से कमजोर होने का फायदा उठाकर आरोपी ने गंदे कृत्य को अंजाम दिया। परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर थाना सिंहपुर पुलिस ने तत्काल मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी रामविश्वास चौधरी निवासी ग्राम डडिया 60 वर्ष को मझगवां से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया।