KHABRI LAL : पुलिस की मौजूदगी में मनबढ़ों ने लहराया लाठी,मामला पहुंचा थाने

0
473
Advertisement Girl in a jacket

 

 

चंदौली : जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के भैसही गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेत में काम करवा रहे एक पक्ष पर लाठी-डंडे से लैस दलित बस्ती के कुछ लोग हमलावर हो गए। इतना ही नही मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने मामले को नियंत्रण में करने का लाख प्रयास किया लेकिन मनबढ़ों ने उनकी एक न सुनी और जबरन खेत में चल रहे काम को रुकवा दिया। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

बतादें कि वाराणसी जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र के तीलमापुर गांव निवासी बिमलेश मिश्रा पुत्र रामरूप मिश्रा का चंदौली जिले के भैसही गांव में क्रय ज़मीन है जिमसें पीड़ित जीसीबी से मेड़बंदी करवा रहा था। इसी दौरान गांव के दलित बस्ती के सुनील पुत्र कन्हैया,इंद्रदेव,राजेश पुत्र मुन्ना समेत करीब दो दर्जन लोग महिलाओं के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर खेत में पहुंचे और भद्दी-भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने जब इस बात का विरोध किया तो मनबढ़ों ने पीड़ित और जीसीबी चालक को जाने से मारने की नीयत से दौड़ा लिए। जिसके बाद पीड़ित वहां से भागकर किसी तरह अपना जान बचाया। और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने जब उन्हें शांत कराने का प्रयास किया तो वो पुलिस से भी भीड़ गए और काम को रुकवा दिया। जिसके बाद पीड़ित ने बबुरी थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।