
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानजहांपुर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पूर्वाचल के मुख्तार अंसारी गैंग के दो 25-25 के ईनामी दो शार्प शूटरों को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर दिया। जबकि शूटरों की गोली से दो सिपाही जख्मी हो गये। सभी को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस और अल्टो कार बरामद किया है।
एडीजी के निर्देश पर पूरे जिले में चेंकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच फूलपुर कोतवाली पुलिस खानजहांपुर गांव के समीप वाहनों के समीप चेंकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक अल्टो कार को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो कार में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। बदमाशों की फायरिंग में दो सिपाही विश्वनाथ और सूर्यभान घायल हो गये। जिसके बाद पुलिस की जबावी फायरिंग में दो बदमाश घयल हो गये । पुलिस ने घायल बदमाशों के कब्जे से अल्टो कार, पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस बरामद किया। सभी को जिला चिकित्सालय भेज दिया। जिला अस्पताल पर पहुंचे पुलिस अधीाक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बताया कि सुनील जहानागंज थाने का हिस्ट्रीशीटर और मुख्तार गिरोह का सदस्य है। आजमगढ़ जेल में बंद श्यामबाबू पासी के जरिए दस लाख की डील हुई थी। रुपये मिलने पर 13 जून को फूलपुर कस्बे के रहने वाले प्रदीप बरनवाल की दूकान में घूसकर गोली मारकर हत्या कर दिए थे। हत्या की सुपारी प्रदीप के मऊ जिले में स्थित ससुराल वालों की तरफ से दी गयी थी। बदमाशों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया। है। इनके जरिए पूवांचल में हुई अन्य घटनाओं के भी खुलासा होने की उम्मीद है। एसपी त्रिवेणी सिंह की तरफ से पुलिस टीम को 25 हजार नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी ।