लूटकांड ! बदमाशों के चैलेंज को एसपी ने किया स्वीकार,ताबड़तोड़ छापेमारी कर 21 अपराधियों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही सख्ती से पूछताछ

0
1248
Advertisement Girl in a jacket

 

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय

आजमगढ़ जिले में लगातार हो रही लूट की घटनाओं के बाद पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित आधा दर्जन टीमें लुटेरों की तलाश में लगी हुई है। टीम को पहली सफलता जीयनपुर क्षेत्र में लगी जहां एक सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने एक लूट और छिनैती करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक का दावा है 24 से 48 घंटे के अदंर गठित पुलिस टीमें लूट में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी।
जिले में एक सप्ताह के अंदर अगल-अलग थाना क्षेत्रों में चार लूट की वारदातों से पूरे जिले में हड़कंप मच गयी। अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने करीब आधा दर्जन टीमों का गठन किया। टीमें कई संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। इसी दौरान टीम ने जीयनपुर में एक युवती का बैग छिनने वाले एक बदमाश को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार कर लिया। वही गंभीरपुर थाना क्षेत्र में एक फर्जी लूट की कहानी को गढ़ने वाले व्यक्ति को भी पुलिस ने जेल भेज दिया। वही विभिन्न थाना क्षेत्रों मे हुई लूट के आरोप में करीब दो दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक का दावा है कि अब तक की छानबीन और पुलिस की छापेमारी से यह तथ्य सामने आया है कि अपराधियों के दो गैंग जिले में सक्रिय हो गये है। पुलिस अधीक्षक ने दावा किया अगले 24 से 48 घंटे के अंदर पुलिस की टीमें लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट की घटना का पर्दाफाश कर दिया जायेगा।