“खबरी लाल” के कैमरे में कलयुग की दिल दहलाने की जीती जागती तस्वीर ! किराये पर ली गई माँ की ममता,दहल उठी मानवता

0
2607
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय

आजमगढ़ जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आयी है, जहां मां-बाप ने अपने तीन वर्षीय मासूम बच्चें को पहले गले में तार का फंदा लगाकर एक बोरे में भरकर गन्ने के खेत में फेंक दिये। करीब तीन दिन बाद बोरे में बच्चा होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में बच्चे को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उसकी हालत ठीक है। वही करीब तीन दिन बाद भी चोटिल होने और बिना कुछ खाये-पीये बच्चे की जान बच जाने पर लोग इसे कुदरत का करिश्मा मान रहे है।

अतरौलिया थाना क्षेत्र के झिसूपुर गांव की एक महिला खेत में पशुओं को चारा लेने के लिए गन्ने के खेत के पास गयी हुई थी, इसी दौरान उसने गन्ने के खेत में एक बच्चें की कराहने की आवाज सुनकर जब वह उसके समीप पहुंची तो एक बोरे में बच्चें के कराहने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पीआरवी ने जब बोरे को खोला तो बोरे में तीन वर्षीय मासूम गंभीर अवस्था में मिला। उसका गला तार से बंधा था और सर में गंभीर चोट थी। पुलिस ने बच्चें को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बच्चें के देख-रेख की जिम्मेदारी पुलिस ने बगल में भर्ती मरिज के परिजनों को सौंप दिया है और बच्चे के परिजनों की तलाश में जुटी है।

वही अस्पताल में भर्ती मासूम ने खबरी लाल के कैमरे में अपना दर्द बया करते हुए कहा कि उसे उसके ही माता-पिता ने उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया, और पिछले तीन दिनों से भूख से तड़प रहा है। वहीं अस्पताल में बच्चे की देखभाल कर रही महिला का कहना है कि बच्चे को पुलिस ने गंभीर हालत में भर्ती कराया और पुलिस ने बताया कि बच्चा बोरे में बंद मिला है और जब तक बच्चे का इलाज चल रहा है तब तक उसकी देखभाल करें। वहीं महिला ने ये भी बताया कि बच्चे ने बातचीत के दौरान चोटिल होने का कारण अपने माता-पिता को बता रहे है, और दर्द से कराह रहा है ।