
रिपोर्ट : ज़ाहिद इमाम
मऊ : अभी तक आप ने पक्षियों को पेड़ पर अपना आशियानां बनाते देखा और सुना होगा। लेकिन यूपी के मऊ जनपद से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आयी है जहां अपनी पत्नी की ख़ौफ़ की वजह से एक पति गांव के बीच स्थित लगभग 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर अपना आशियानां बना लिया है। इतना ही नहीं पीड़ित पति लगभग एक महीने से उस आशियानें में रह रहा है,जिसको लेकर न सिर्फ जनपद मऊ में बल्कि आस-पास के जिलों में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई है और पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर उसका वीडियो बनाकर ले गई है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
बतादें कि राम प्रवेश मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के बसारथपुर गांव निवासी है। जो पिछले 25 दिनों से ताड़ के पेड़ पर ही रह रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब उसे कोई समझाने या फिर से उतारने की कोशिश करता है, तो वह पेड़ पर रखे ईट पत्थरों से उन लोगों पर हमला कर देता है। इसलिए गांव का कोई भी शख्स उस पेड़ के नजदीक भी नहीं जा रहा है। घरवाले उसे भोजन पानी पेड़ पर ही उपलब्ध करवा रहे हैं। राम प्रवेश पेड़ से रस्सी लटकाता है तो परिवारवाले उस पर खाना बांध देते हैं। इसके बादद राम प्रवेश पेड़ पर ही अपना भोजन पानी लेता है। वहीं गांव के लोगों का कहना है कि वह देर रात पेड़ से उतरकर अपने अन्य क्रियाकलाप कर फिर से पेड़ पर चढ़ जाता है। पेड़ की ऊंचाई से लोगों के घरों के आंगन में होने वाले महिलाओं के क्रियाकलाप राम प्रवेश द्वारा देखे जाने से गांव के महिलाओं में गुस्सा है और उन्होंने उस व्यक्ति को पेड़ से जल्द से जल्द उतारने के लिए ग्राम प्रधान से शिकायत की है। पेड़ पर चढ़े व्यक्ति के पिता विशूनराम का आरोप है कि उसकी बहू आए दिन उसके बेटे से झगड़ा करती है और मारपीट करती है। इससे नाराज होकर उनका बेटा लगभग 1 महीने से पेड़ पर चढ़कर रह रहा है। उसकी बहू और उसके बेटे का आए दिन झगड़ा होता रहता है और बहू अक्सरउसके बेटे के साथ मारपीट करती है। पुलिस को इसकी सूचना दी गई है और पुलिस आई भी थी और वीडियो बनाकर ले गई है। वहीं बसारथपुर के ग्राम प्रधान दीपक का कहना है कि उक्त व्यक्ति राम प्रवेश और उसके परिवार में किसी बात को लेकर अनबन चल रही है, जिसकी वजह से वह लगभग 25 दिन से पेड़ पर रह रहा है। गांव वालों ने उसके पेड़ पर रहने की वजह से लोगों की निजता पर प्रभाव पड़ रहा है, जिससे कि कई महिलाओं ने शिकायत की है क्योंकि ताल गांव के बीचों बीच है और उतनी ऊंचाई से सभी के घरों के आंगन में दिखाई पड़ता है जिससे कई गांव की महिलाओं ने भी शिकायत की है. इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी गई है।